समस्तीपुर, जुलाई 4 -- दलसिंहसराय। क्षेत्र विशेष में टाउन वन फीडर से चार एवं पांच जुलाई को लगातार पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विभागीय एई नीलेश कुमार ने बताया कि 32 नम्बर रेल गुमटी पर जारी आरोबी निर्माण कार्य को लेकर 4 व 5 तारीख को सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। दलसिंहसराय शहर स्थित महावीर चौक से थाना रोड, मनोकामना मंदिर आदि में बिजली बाधित रहेगी। सहाय साह ठाकुरबाड़ी, मुरलीधर कुआं, डैनी चौक एवं रामपुर पगड़ा पोखर तक उक्त अवधि में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसके मद्देनजर उपभोक्ताओं से जल संचयन एवं बिजली से सम्बंधित आवश्यक कार्य का निष्पादन 9 बजे सुबह के पूर्व कर लेने का अनुरोध भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...