बिहारशरीफ, मार्च 19 -- टाउन-वन और टाउन-थ्री फीडर से दिन में 5 घंटे नहीं मिलेगी बिजली 19 से 26 मार्च तक रिकंक्टिंग वर्क के कारण बिजली रहेगी प्रभावित जरूरत पड़ने पर रात में 11 से एक बजे तक भी नहीं मिलेगी बिजली बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के रामचन्द्रपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के टाउन -वन व टाउन-थ्री फीडर से जुड़े मोहल्लों में दिन में पांच घंटे बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इतना ही नहीं रात 11 से एक बजे तक भी बिजली नहीं मिलेगी। 19 से 26 मार्च तक रिकंक्टिंग का काम होना है। विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से 11 केवी पुराना नंगा तार को हटाकर कवर्ड वायर लगाया जा रहा है। इस वजह से दिन में 10 बजे से शाम चार बजे तक रामचन्द्रपुर, धनेश्वरघाट और बड़ी दरगाह इलाके के मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति प्...