फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पार्क की समस्या से जूझ रहे ग्रेटर फरीदाबाद वासियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टर-77 में टाउन पार्क की तर्ज पर नया पार्क विकसित करने की योजना तैयार की है। शुरुआती चरण में पार्क की चारदीवारी और फुटपाथ निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इस पूरे काम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नौ महीने में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में एचएसवीपी द्वारा पांच सेक्टर विकसित किए जा चुके हैं। इन सेक्टरों में सड़कों, सीवर, पानी, बिजली सहित कई बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि कुछ विकास कार्य अभी जारी हैं। इसके साथ ही अब यहां रहने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पार्कों और हरियाली से जुड़े कार्य...