रांची, सितम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण गुरुवार को बूटी जलागार से निकलने वाली टाउन पाइनलाइन से रांची शहर के बड़े इलाकों को जलापूर्ति नहीं हो पाई। इससे रांची शहर की करीब तीन लाख की आबादी प्रभावित रही। यह समस्या 33 केवी सिरडो बिजली लाइन में मरम्मत कार्य होने व बाधित बिजली आपूर्ति के कारण हुई। इससे ईएमएस, बूटी, कोकर, बूटी, कांटा टोली, सामलौंग, चुटिया, डंगरा टोली, बहुबाजार, सिरम टोली, पत्थलकुदवा, कुरैशी मोहल्ला सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...