मुरादाबाद, जून 24 -- नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी के बाद भी टाउन हाल पर अवैध तरीके से मंगल बाजार सज रहा है। मंगलवार सुबह से ही फड़ विक्रेताओं ने बाजार लगाना शुरू कर दिया। ग्यारह बजते-बजते पूरी तरह से मंगल बाजार सज गया। इससे चौमुखापुल से लेकर अमरोहा गेट और टाउन हाल पर जाम के हालात बनने शुरू हो गए। जानकारी पाकर नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कुछ फड़ विक्रेताओं ने सामान हटा लिया, जबकि कुछ को नगर निगम व पुलिस ने जबरन हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान नोकझोंक भी हुई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मंगल बाजार किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...