सिमडेगा, जून 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। टाउन थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान शनिवार को सेवानिवृत हो गए। थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान दुसरी बार सदर थाना के प्रभारी बने थे। अपने मिलनसार और मृदुभाषी व्यवहार के कारण विनोद कुमार पासवान की क्षेत्र में अच्छी छवि थी। उनके सेवा निवृति पर शांति समिति सहित जिले के कई समाजिक, धार्मिक संगठनों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शांति समिति के प्रदीप केसरी, मो अजीमुल्ला, रिंकु, मो ग्यास, पवन जैन, अनूप केसरी, डीडी सिंह, मो रुस्तम आदि ने सेवानिवृत थाना प्रभारी के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इधर सेवानिवृत थाना प्रभारी ने भी सभी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में उन्हें जो प्यार और स्नेह मिला है वे उसे कभी भुला...