बांका, अप्रैल 29 -- बांका, एक संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त कुल सात आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जिसमें एक डकैती, दो मारपीट सहित तीन अन्य केस के वांरटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक निलामी और एक शराब कांड में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टाउन थाना की पुलिस ने बताया कि शंकरपुर धर्मकांटा में हुए लूटकांड के आरोपी मजलिशपुर निवासी बाल्मिकी यादव को गिरफ्तार किया गया है। जबकि शराब पीने के मामला में पुलिस ने रामलाल किस्कू को जेल भेज दिया है। इसके अलावा मजलिसपुर गांव निवासी आनंदी यादव और कर्तिक यादव पर न्यायलय ने वारंट जारी किया था। वहीं हत्या के मामले फरार में दो चक्काडीह निवासी जादू यादव और अनुपलाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन...