कटिहार, नवम्बर 27 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। टाउन हाल के समीप स्थित टाउन क्लब परिसर में 15 लाख की लागत से व्यायामशाला व जिम का निर्माण कराया जाएगा। व्यायामशाला का निर्माण विधायक कोष से कराया जाएगा। व्यायाशामशाला निर्माण को लेकर सोमवार को विभागीय अभियंताओं द्वारा ले आउट का काम पूरा किया गया। बताते चलें कि 1976 में टाउन क्लब का निर्माण कराया गया था। टाउन क्लब में ही पूर्व में 15 लाख की लागत से एक अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य कराया गया था। सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि उनके विधायक कोष से व्यायामशाला सह जिम का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक औपचारिकता पहले ही पूरी की जानी थी लेकिन आचार संहिता लगने व विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के कारण इसमें विलंब हुआ। व्यायामशाला व जिम का निर्माण होने से स्थानीय युवओं को भी लाभ मिले...