बोकारो, नवम्बर 24 -- बीएस सिटी थाना प्रांगण में सोमवार को थाना से जुडे पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने की। कहा क्षेत्र में लगातार गश्ती करें। गश्ती में किसी भी तरह की कोई सुस्ती नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखें। थाना आनेवाले फरियादों से नरमी के साथ बातचीत करें। कहा पुलिस पब्लिक फ्रेंडली व्यवहार बनाये ताकि क्षेत्र में पुलिस के प्रति बेहतर नजरिया बन सके। इससे पूर्व श्री दास ने सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच किये जा रहे केस की समीक्षा की। जांच के विभिन्न विदुओं पर अपना मंतव्य के साथ-साथ जांच के दिशा पर निर्देश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...