रामपुर, अक्टूबर 9 -- रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) की गेटेड टाउनशिप की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन 1300 लोगों ने बुकिंग करा दी है। इसमें एक हजार लोगों ने आनलाइन और 300 लोगों ने बैंक के जरिये एक हजार रुपये का ड्राफ्ट जमा कर प्लाट की बुकिंग करा दी है। नैनीताल रोड पर पहाड़ी और भमरौआ गांव के पास 264.26 एकड़ जमीन पर विकसित होने वाली इस आवासीय योजना पर कुल 8.88 अरब रुपये खर्च होंगे। पहले फेज में 1289 भूखंड की लॉटरी से नीलामी होगी। बुधवार को टाउनशिप का उद्घाटन होगा। लोगों ने आरडीए की वेबसाइट पर जाकर प्लाट की बुकिंग करा दी। इसके अलावा एसबीआई की शाखा में भी ड्राफ्ट जमा कर बुकिंग कराई गई है। 86, 134, 193, 239, 344, 538, 956, 1195 स्कवायर यार्ड एरिया में प्लाटों की बिक्री होगी। आरडीए सचिव संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि टाउनशिप में प्लाट की...