सहारनपुर, फरवरी 6 -- मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजनान्तर्गत टाउनशिप विकसित करने को जमीन क्रय करने के लिए सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने चुनैहटी गाड़ा में कैंप लगाया और जमीन के लिए किसानों से सहमति बनाने और प्रति वर्गमीटर रेट तय करने आदि पर बातचीत की गई। खास है कि दिल्ली रोड पर चुनहेटी गाडा, सैदपुरा व मोहम्मदपुर बहलोलपुर की 52.2 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप बननी है। इसके लिए सहमति के आधार पर जमीन क्रय करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार राय की अध्यक्षता में लगे कैंप में ग्राम चुनहेटी गाडा, सैदपुरा व मौहम्मदपुर बहलोलपुर के किसान, प्राधिकरण के एक्सईएन प्रदीप कुमार शर्मा, एई सार्थक शर्मा व राजस्वकर्मी आदि रहे। किसानों द्वारा अपनी भूमि को योजना में सम्मिलित करने और दिए जाने वाले रेट ...