लखनऊ, नवम्बर 13 -- बेशकीमती जमीनों के पीछे खरीदे खेत, फिर बना रहे रास्ता डीएम ने आवास विकास और नगर निगम को तलब किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रॉपर्टी डीलरों ने बेशकीमती टाउनशिप के पीछे किसानों से सस्ती जमीनें खरीदीं। जमीन खरीदने के बाद सरकारी सड़क तोड़कर अपना शॉर्ट कट रास्ता निकाल लिया। आवास विकास परिषद और नगर निगम के जिम्मेदार आंख मूंदे रहे। अब आरडब्ल्यूए की शिकायत पर डीएम ने दोनों एजेंसियों को तलब किया है। लखनऊ के शहरी क्षेत्र में आने वाला यह हिस्सा पीजीआई से थोड़ा आगे मोहनलालगंज तहसील में आता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां डीएलएफ टाउनशिप है। इसी माह की सात तारीख को टाउनशिप की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त कर दी गई। आरोप यह भी है कि इसमें नगर निगम के राजस्व कर्मी और अधिकारी भी शामिल थे। इस कार्रवाई के दौरान कुछ प्रॉपर्टी डीलर भी नगर निगम के स...