भागलपुर, जनवरी 12 -- प्रखंड क्षेत्र के फरका में बाबू स्व. सूर्य नारायण सिंह क्रीड़ा स्थल मैदान में रविवार को 43वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच शंकरपुर बनाम हवाई अड्डा भागलपुर के बीच खेला गया। मैच में कोई टीम निर्धारित समय 35-10-35 मिनट में गोल नहीं कर सकी, इसलिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। टाई ब्रेकर में हवाई अड्डा टीम 5-4 से विजयी हुई और सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सबौर उत्तरी जय प्रकाश मंडल, ग्राम पंचायत फरका के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया शंकरपुर पंचायत राजेश कुमार, भवेश कुमार शर्मा, शनीज कुमार सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...