भागलपुर, दिसम्बर 18 -- प्रखंड क्षेत्र के लैलख गांव में रामगुलाम यादव मैदान में आयोजित सुदामा मंडल चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को बंशीपुर एवं विक्रमशिला टीम के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीम रोमांचक संघर्ष के बाद भी एक भी गोल नहीं कर पायी। वहीं कमेटी ने निर्धारित समय के बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया। जिसमें पेनल्टी किक मारकर बंशीपुर ने विक्रमशिला की टीम को हरा दिया। इस मौके पर खेल कमेटी के अध्यक्ष अशोक बादल, सचिव निरंजन ब्रह्मचारी, सदस्य कुंदन कुमार मंडल, विकास मंडल, रजनीकांत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...