कौशाम्बी, अक्टूबर 17 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों को टाई, बेल्ट और आईकार्ड का वितरण किया गया। अध्यापकों के हाथों सामग्री मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय का निरीक्षण करने आए खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज कुमार उमराव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों के शिक्षण कार्य का जायज़ा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों के लिए बनवाए गए आई कार्ड, टाई व बेल्ट बच्चों को पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि विद्यालय में नामांकित 114 बच्चों के सापेक्ष शुक्रवार को उपस्थित 103 बच्चों को वितरण किया गया। खंड शिक्ष...