हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- भीमताल। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने गुरुवार को भीमताल ब्लॉक रोड में लग रही टाइल के कार्य का निरीक्षण किया। वहीं ठेकेदार को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने को कहा। पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने कहा लंबे समय से व्यापारी टाइल निर्माण की मांग कर रहे थे। बरसात में व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। टाइल निर्माण का कार्य गुणवत्ता से हो इसलिए निरीक्षण किया गया और ठेकेदार को निर्देश दिए गए। इस दौरान मनोज भट्ट, डी के डालाकोटी, पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया, सतीश टम्टा, रवि कुमार, योगेश कुमार, राम पाल गंगोला, नीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...