प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 16 -- लौली पोख्ताखाम गांव में गुरुरात एक युवक ने घर के दूसरी मंजिल के कमरे में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उदय शंकर चौरसिया की कोहंडौर बाजार में टाइल्स की दुकान है। उनका 35 वर्षीय बेटा नीरज चौरसिया गुरुवार रात करीब दो बजे घर की दूसरी मंजिल पर पिछले हिस्से की बालकनी से सटे कमरे गया और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया। घर की पेंटिंग के लिए रखा तारपीन का तेल खुद पर छिड़ककर आग लगा लिया। उदयशंकर का बड़ा बेटा धीरज लघुशंका करने के लिए उठा तो उसने घर के पिछले हिस्से पर आग जलते देखा। शोर मचाते हुए वह दौड़ा तब तक परिजन भी पहुंच गए। वहां देखा तो छोटे भाई की आग से पूरी तरह झुलसकर मौत हो चुकी थी। उदयशंकर के तीन बेटों में नीरज दूसरे ...