देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के विलियम्स टाउन निवासी एक टाइल्स दुकानदार से 49 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली गई है। मामले में पीड़ित दुकानदार की परिजन निधि कुमारी ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, पीड़िता के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए झांसे में लेकर मोबाइल और बैंक खाते से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हासिल कर ली। जानकारी मिलते ही कुछ ही मिनटों में पीड़िता के खाते से 49 हजार रुपए किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। जब निधि ने उस नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो स्विच ऑफ मिला। उसके बाद ठगी का अहसास हुआ और तत्काल साइबर थाना पहुंची। थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...