मुरादाबाद, अगस्त 1 -- टाइल्स के पैसे के विवाद में दबंगों ने दोनों भाइयों से मारपीट करने के बाद उनका अपहरएा कर लिया। शूक्रवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंदरगढ़ के मोहल्ला धोबियान निवासी अरमान और फरमान पुत्रगढ़ मेहंदी ने नगर के मोहल्ला पीपल टोला आर्य नगर निवासी फिरोज पुत्र शरीफ से टाइल्स खरीदी थी। आरोप है कि पूरा पैसा चुकता कर देने के बावजूद दबंगों ने दोनों भाइयों अरमान और फरमान से अवैध वसूली की। यह भी आरोप है कि 31 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे फिरोज नंबर बदल- बदल कर मोबाइल फोन से काल कर परेशान करने लगा। दोनों भाइयों ने ऐसा न करने को कहा, तो फिरोज जीशान शेट्टी और जीशान पुत्र शरीफ, अनीस ,उस्मान , और फैजान खान कार में सवार होकर वहां पहुंचे और रात्रि 11:30 बजे दोनों भाइयों को जबरन उठा कर ले जाने लगे। परिवार वालों के विरोध...