मऊ, जुलाई 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के बनियापार ग्रामसभा के पास, मुहम्मदाबाद गोहना-आजमगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक टाइल्स की दुकान वे विगत 22 जुलाई को तीन अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े 60 हजार रुपये चोरी कर ली। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी है। दुकान मालिक राजेश जायसवाल निवासी बनियापार ने बताया 22 जुलाई को दोपहर लगभग तीन बजे वह किसी कार्य से दुकान से बाहर गया था। दुकान पर उनका लगभग पांच वर्षीय भांजा ओम जायसवाल बैठा था। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और पैसे छुट्टे कराने के बहाने बच्चे से काउंटर खुलवाया। जैसे ही बच्चा काउंटर खोलने लगा तो चोरों की नजर काउंटर में रखें पैस...