गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में जवाहर नगर कॉलोनी स्थित टाइल्स की दुकान के सामने से चोरों ने 21 दिसंबर की रात एक ट्रक चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली की गंगा विहार कॉलोनी निवासी विपिन गिरि ट्रक चालक हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में गोयल टाइल्स की दुकान के सामने अन्य ट्रकों के साथ रात करीब साढ़े दस बजे अपना ट्रक खड़ा कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब छह बजे वह दुकान के सामने पहुंचे तो देखा कि ट्रक गायब था। ट्रक में उनका ड्राइविंग लाइसेंस रखा हुआ था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...