कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के नेहरू नगर पानी टंकी स्थित सरस्वती बाल मंदिर में शनिवार को अभिभावक-टीचर गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में आने वाले अभिभावकों को शिक्षकों ने बताया कि यदि बच्चे टाइमटेबल बनाकर तैयारी करें तो निश्चित रूप से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। संगोष्ठी में आये बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजने के साथ-साथ घर पर भी पढ़ाई को लेकर बच्चों का केयर करें। इसके साथ ही बच्चों को घर पर अच्छे से पढ़ाने के लिए अभिभावक टाइम टेबल बनाएं। ऐसा करने से बच्चे उसी समयानुसार पढ़ाई व खेल कूद कर सकेंगे। टाइम टेबल बनाकर घर पर पढ़ने वाले बच्चों का नम्बर भी बहुत अच्छा आएगा। गोष्ठी में 85 फीसदी बच्चो...