नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- 'बिग बॉस 18' के टाइम गॉड विवियन डीसेना का कार्यकाल अब खत्म हो गया है। ऐसे में टाइम गॉड के चुनाव के लिए तीन सदस्यों का चुना गया है। इन तीन सदस्य के बीच टास्क होगा और फिर इनमें से एक सदस्य को अगला टाइम गॉड बनाया जाएगा। बता दें, टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होने वाले ये तीनों सदस्य विवियन के ग्रुप (अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक और विवियन डीसेना) के नहीं हैं। ऐसे में अगर इन तीनों में से कोई एक टाइम गॉड बन जाता है तो उनके ग्रुप की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल हुए ये 3 सदस्य बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज 'बिग बॉस तक' ने X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस बार शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और चाहत पांडे को टाइम गॉड बनाने की रेस में शामिल किया गया है।कौन बनेगा अगला टाइम गॉड? लोगों ने इस पोस...