नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- टाइम मैगजीन की ओर से जारी दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में इस बार किसी भी भारतीय नागरिक को जगह नहीं मिली है। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके करीबी बिजनेसमैन एलन मस्क को जगह मिली है तो वहीं बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को भी जगह दी गई है। भारत के किसी व्यक्ति को इस सूची में जगह नहीं मिली है, जो हैरान करने वाली बात है। आमतौर पर हर साल किसी न किसी भारतीय को इसमें जगह जरूर मिलती थी और कई बार तो एक दर्जन तक हस्तियों को जगह दी जाती थी। 2024 में बॉलीवुड ऐक्टर आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक को भी इसमें जगह मिली थी। टाइम मैगजीन की ओर से जारी 100 लोगों की सूची को भी अलग-अलग कैटिगरीज में बांटा जाता है। ये वर्ग हैं- लीडर्स, आइकॉन्स, टाइटंस और ऐक्टर्स। इसके अलावा इनो...