नई दिल्ली, जून 26 -- टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग उन विश्वविद्यालयों को मान्यता देती है जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के प्रति सक्रिय योगदान देते हैं। इस साल 130 देशों के 2,400 से अधिक विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में भाग लिया और KIIT DU ने वैश्विक स्तर पर 101वा स्थान हासिल किया। के । KIIT-DU कई वर्षों से इस रैंकिंग का हिस्सा रहा है, और विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपने योगदान के आधार पर अपनी भागीदारी को मजबूत किया है। में इस साल भी, KIIT ने टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट ग्लोबल रैंकिंग 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया, और तीन प्रमुख क्षेत्रों में, जैसे कि असमानता में कमी (एसडीजी-10), शांति, न्याय और मजबूत संस्थानों (एसडीजी-16) और सस्ती स्वच्छ ऊर्जा (एसडीजी-7) में अपने अच्छे प्रदर्शन से भारत में प्रमुख स्थान प्राप्त किया...