मेरठ, अक्टूबर 16 -- सीसीएसयू का टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आना सपना था। यह कुछ महीने नहीं बल्कि वर्षों की मेहनत का परिणाम है। सभी शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अब हमारे पास अब नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड है। एनआईआरएफ राज्य विवि श्रेणी में देश में 41 वीं रैंक है। क्यूएस रैंकिंग में चौ.चरण सिंह विवि मौजूद है। एक अच्छे शैक्षिक संस्थान के लिए जो रैंकिंग चाहिए, अब सभी सीसीएसयू के पास है। द रैंकिंग का सपना पूरा हो गया है। विदेशी छात्रों के कैंपस में प्रवेश, अंतरराष्ट्रीय विवि के साथ हुए एमओयू से विवि अगले वर्ष विभिन्न रैंकिंग में श्रेष्ठ पायदान पर होगा। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिविर्सटी रैंकिंग 2026 में चौ.चरण सिंह विवि के 1201-1500 रैंक बैंड में शामिल होने पर उक्त बात प्रेस कांफ्रेंस मे...