हाजीपुर, अप्रैल 23 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन दाखिल खारिज, परिमार्जन और अभियान बसेरा मामले में सुस्ती और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की करेगा। पदाधिकारी और कर्मियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मी सरकारी सेवा में बने रहने के हकदार नहीं। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने मंगलवार को ये बातें कहीं। वे समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। अभियान बसेरा के चिह्नित 2226 में से 1197 भूमि के लिए अनफिट इसके पहले मुख्य सचिव स्तर की वीसी के माध्यम से समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि वैशाली जिला में अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित कल 2226 भूमिहीनों में से 1197 को भूमि के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। जिले के 16 में अंचलों म्युटेशन के 67...