प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी रामकुमार वर्मा ने मंगरौरा बाजार स्थित एक बैंक का टाइनी संचालक है। वह गुरुवार देर शाम 7:30 बजे टाइनी शाखा बंद करके बाइक से घर लौट रहा था। नरसिंहपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक असलहा सटाकर बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य डिवाइस लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज रघुवंशी, एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। आसपास के तीन संदिग्ध लोगों से थाने में पूछताछ की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को रामकुमार की तहरीर पर कंधई पुलिस ने तीन बाइक सवार नकाबपोश युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि आरोपी...