प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के शुक्लन का पुरवा बाबागंज निवासी राम चन्द्र पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 25 जुलाई की सुबह करीब सात बजे अपनी टाइनी शाखा पर बैठा था। तभी रंजिश के चलते मिथुन शुक्ला निवासी सांड़ाहर्षपुर पहुंचे और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि इसके पहले भी ऐलानिया जानलेवा धमकी देते रहे। पुलिस ने पीड़ित राम चन्द्र पाण्डेय की तहरीर पर मिथुन शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...