कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी बाजार स्थित टाइनी शाखा संचालक के भ्रष्टाचार के खिलाफ खाता धारकों ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को दर्जनों खाताधारकों ने बैंक मैनेजर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने टाइनी शाखा संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने बताया कि मोहम्मदपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की टाइनी शाखा महमूदपुर मनौरी बाजार में है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को टाइनी शाखा संचालक को दस हजार रुपया जमा करने के लिए दिया था। संचालक ने सर्वर डाउन होने के बहाना बताकर रुपया बाद में जमा करने की बात कही। आरोप है कि संचालक रुपया जमा करने में आनाकानी करने लगा। इसी तरह उसने तीरथ राम केशरवानी, आयुष केशरवानी, रवि केशरवानी, गीता देवी...