कौशाम्बी, अगस्त 26 -- चरवा थाने के रतगहां गांव निवासी शुभम यादव ने बताया कि उनका छोटा भाई 21 वर्षीय सत्यम यादव मनौरी चरवा रोड पर ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। सोमवार सुबह वह घर से बाइक लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के लिए निकला था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन, उसका दोनों नंबर बंद आ रहा था। अनहोनी की आशंका में परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। देर रात तक सुराग न लगने पर मंगलवार सुबह थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...