प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। टाइनी शाखा संचालक ने युवती का अंगूठा लगवा कर उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिया। मैसेज आने पर युवती को जानकारी हुई। वह पूछताछ करने के लिए गई तो उसे धमकी देकर भगा दिया गया। कंधई थाना क्षेत्र के अंतपुर गांव के राजेंद्र तिवारी की बेटी आंचल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मंगलवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल एक टाइनी शाखा पर आधार से रुपये निकालने गई थी। उसका अंगूठा लगवा लिया गया। रुपये न निकलने का बहाना बताकर उसे घर भेज दिया। युवती घर गई तो उसके मोबाइल पर 10 हजार निकलने का मैसेज आया। वह टाइनी शाखा संचालक से पूछताछ करने गई तो उसने धमकी देकर भगा दिया। युवती ने मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। मामले...