कौशाम्बी, मई 28 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज इलाके के टेंगाई चौराहा स्थित एक टाइनी शाखा में बुधवार की भोर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। शाखा संचालक ने घटना की जानकारी संबंधित बैंक, पुलिस व तहसील प्रशासन को दे दी है। टेंगाई चौराहा निवासी आल्हा कुमार पुत्र अदालती प्रसाद ने अपने घर पर ही टाइनी शाखा खोल रखी है। इसी में उसने मोबाइल फोन की दुकान भी खोली है। मंगलवार की शाम उसने शाखा और दुकान बंद कर दी। इसके बाद घर के भीतर चला गया। बुधवार की भोर शॉर्ट-सर्किट से टाइनी शाखा में आग लग गई। आग की लपट व धुएं का गुबार देख चीख-पुकार मच गई। शाखा संचालक ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया कि इससे पहले ही शाखा में रखा तीन कंम्प्यूटर, प्रिंटर, वाईफाई, 25 मोबाइल ...