प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- कुंडा। रायल हाईज पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रबंधक रंजीत जायसवाल की अगुवाई में बच्चों ने समारोह आयोजित कर शिक्षकों को टाइटिल देकर सम्मानित किया। प्रबंधक रंजीत जायसवाल, दि बार के पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर शिक्षकों का अभिनंदन कर उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक रंजीत जायसवाल, प्रधानाचार्य सौरभ जायलवाल, कोर्डिनेटर सुधा जायसवाल, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...