गुमला, जून 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टीसीसी प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले में टाइटन टीम ने हीरोज को चार विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी और प्राइजमनी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार और जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उपविजेता को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की। फाइनल मुकाबले में हीरोज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 133 रन बनाए। हर्ष राज ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 36 रन की पारी खेली,जबकि कृष्णा उरांव ने 26 और रोहित उरांव ने 24 रन जोड़े। टाइटन की ओर से आशीषन,कमल, राहुल और पूजा कुमारी ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटन की टी...