नई दिल्ली, जून 11 -- बॉलीवुड में इन दिनों सबसे चर्चित और हिट फ्रेंचाइजी बन चुकी है यशराज स्पाई यूनिवर्स। इस यूनिवर्स ने अब तक सलमान खान को 'टाइगर', शाहरुख खान को 'पठान' और ऋतिक रोशन को 'कबीर' जैसे दमदार किरदारों को ऑडियंस के सामने किया गया है। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और अब यह इस यूनिवर्स में एक और एक्टर के एंट्री की खबर है। रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हो सकते हैंविक्की कौशल बनेंगे एक्शन हीरो रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल यशराज फिल्म्स की अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म में लीड हीरो नजर आ सकते हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, "पिछले कुछ समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। विक्की इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट और बाकी डिटेल...