नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म हीरोपंती से की थी। शुरुआती दौर में बागी, बागी 2 और वॉर जैसी फिल्मों ने उन्हें एक्शन स्टार के रूप में पहचान दिलाई। लेकिन पिछले कुछ साल टाइगर के लिए अच्छे नहीं रहे। गणपत और बड़े मियां छोटे मियां जैसी बड़ी फिल्मों से उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से टाइगर की एक्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि एक यूट्यूबर ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने की सलाह देते हुए वीडियो बनाया है। हालांकि, यूट्यूबर को टाइगर की मां आयेशा श्रॉफ ने जवाब दिया है।आयेशा श्रॉफ का जवाब सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर आर्य कोठारी ने अपने पार्टनर अर्णव बर्चा के साथ मिलकर एक रील पोस्ट की, जिसमें उन्होंने 'टॉप 5 ऐसे एक्टर्स जो एक्टिंग छोड़ दें...