नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' लंबे इंतजार के बाद फाइनली आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में टाइगर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। 'बागी 4' के साथ बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द बंगाल फाइल्स' भी रिलीज हुई है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। बात करें 'बागी 4' की तो इस फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। स्टार्स और फैंस भी 'बागी 4' को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर सुनील शेट्टी ने भी टाइगर और संजय दत्त की 'बागी 4' को लेकर रिएक्ट किया है।सुनील शेट्टी ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'बागी 4' का पोस्टर शेयर कर टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग की तारीफ की...