पीलीभीत, सितम्बर 2 -- बिलसंडा। भारी बारिश से टाइगर रिजर्व एरिया में जगतपुर गांव के करीब सौ लोगों का सम्पर्क सैलाब की धार में पुलिया कटने से कट गया है। बिलसंडा में सिद्धबाबा देवस्थल से पहले वन बैरियर चौकी के पास आज सुबह तेज बारिश के बाद सैलाब की तेज धार में पुलिया कट गई। इससे जंगल के भीतर करीब 15 परिवार फंस गए हैं। करीब सौ लोगों का सीधा सम्पर्क कट गया है। लगातार बारिश व नदियों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पुलिया को बांधने कार्य भी शुरू नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस प्रशासन सूचना मिलने के बाद एक्टिव हो गया है। बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र की ओडाझार ग्राम पंचायत में जगतपुर गांव जंगल के भीतर बीचोंबीच स्थित है। रास्ता कटने से ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से मांग के बाद भी उनके यहाँ आने जाने के लिये पक्की र...