चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित लौड़िया रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार दोपहर टाइगर मालगाड़ी पार करने के दौरान करीब आधा घंटे तक जाम लग गया। जिस कारण क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग। जानकारी के मुताबिक लौड़िया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार दोपर में एक टाइगर मालगाड़ी को पार किया जा रहा था, रेलवे द्वारा दो मालगाड़ियों के रैक को जोड़ कर टाइगर मालगाड़ी बनाया जाता है, जिसमें सौ से अधिक डिब्बे होते है। वहीं लौड़िया रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी और मालगाड़ी लंबी थी।जिस कारण करीब आधें घंटे तक जाम लगी रही। बाद में मालगाड़ी गुजरने के बाद क्रासिंग का बैरियर खुला, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने कहा कि रेलवे द्वारा लौड़िया गांव के पास भी अगर एलएचएस का निर्माण करात...