विकासनगर, जून 2 -- विगत सोमवार 26 मई को टाइगर फाल में झरने के ऊपर खड़े पेड़ के गिर जाने से दिल्ली की एक महिला पर्यटक समेत स्थानीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही झरने को नहाने के लिए बंद किया हुआ है। हादसे के बाद खतरा बने अन्य पेड़ों की जांच के लिए सोमवार सुबह जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल के नेतृत्व में पर्यटन वन व राजस्व की एक संयुक्त टीम ने टाइगर फाल पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच की। जहां टीम ने 17 पेड़ों को खतरे के श्रेणी में चिन्हित किया है। वन विभाग को इन पेड़ों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं विदित है कि विगत सोमवार को टाइगर फाल में हुई दुर्घटना में पेड़ के गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही टाइगर फाल को नहाने के लिए बंद किया हुआ है। खत मोहना, कयलु, पछाड़ पर्यटन विकास समिति टाइगर फॉल ने भी इस ...