अलीगढ़, मार्च 1 -- - टाइगर लॉक परिसर में टेंट डेकोरेशन के गोदाम में लगी थी आग, अदालत के आदेश पर हुए मुकदमे अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के जीटी रोड ​स्थित टाइगर लॉक में दो माह पहले टेंट डेकोरेशन के सामान के गोदाम में आग लगने के मामले में अदालत के आदेश दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। दोनों में टाइगर प्रोडक्ट के मालिक व भाजपा नेता समेत चार लोग नामजद हैं। इनमें षड्यंत्र के तहत आग लगाने व डकैती के आरोप हैं। गोंडा क्षेत्र के शहरी मदनगढ़ी निवासी उमेश कुमार का जीटी रोड​ स्थित टाइगर लॉक परिसर में टेंट डेकोरेशन का गोदाम है। मेलरोज बाईपास स्थित ज्वालाजीपुरम निवासी शैलेंद्र कुमार गौतम इसके प्रबंधक हैं। दोनों मुकदमे शैलेंद्र की ओर से कराए गए हैं। एक मुकदमा सुबोध कुमार सहगल, कुशलपाल, सुनील, प्रमोद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ है। इसमें कहा है कि तीन ...