पीलीभीत, जून 10 -- राज्यपाल के दौरे को लेकर माधोटांडा रोड पर काम करा रहे टाइगर ट्रेकर के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर के रहने वाले टाइगर ट्रेकर कंधई लाल दी गई तहरीर में कहा हैकि राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर वह रोड पेड की टहनियों को कटवा रहा था।इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने खेत पर हुए प्लांटेशन में आग लगा दी। इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही दीपक, पप्पू उर्फ हरिशंकर, वीरेंद्र, हरदयाल और रामप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...