रामगढ़, जुलाई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पीवीयूएनएल की ओर से छाई डैम की जा रही घेराबंदी के खिलाफ मंगलवार को रसदा गांव में विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने कहा कि वे शांतिपूर्वक अपना हक मांग रहे थे, लेकिन पीवीयूएनएल प्रबंधन ने उनके साथ छल किया है। बंदूक की नोक पर छाई डैम को घेरने की नीति से प्रबंधन और प्रशासन की मंशा साफ हो गई है। संकट की इस घड़ी में डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो पर ही उनकी उम्मीद टिकी है। उन्होंने हमारी लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने विस्थापित-प्रभावितों के संघर्ष को दिशा देने के लिए यहां आने का भी भरोसा दिलाया है। इसके लिए चार गांव के विस्थापित-प्रभावितो ने टाइगर जयराम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी चल रही है। उन्हे...