गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंदर कप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए मैच में टाइगर क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए वंडर्स क्लब नोएडा को 211 रन से शिकस्त दी। दोहरा शतक जड़ने वाले पीयूष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वंडर्स क्लब नोएडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टाइगर क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 360 रन बनाए। पीयूष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ 226 रन बनाए। विनायक ने 86 रन की उम्दा पारी खेली।विरोधी टीम की ओर से अग्रिम यादव ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंडर्स क्लब नोएडा 30 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। वेदांत कुमार ने 29 रन, लव कुमार ने 27 और गिरिक ने 19 रन बनाए। सुधांशु ने तीन विकेट, पीयूष ने दो विक...