आरा, नवम्बर 20 -- -उत्साहित ग्रामीणों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई, परिजनों-समर्थकों ने बांटी मिठाई -बुजुर्गों और समाजसेवियों से लेकर डंका वालों तक को भगवा पगड़ी-गमछा बांध किया खुशी का इजहार जगदीशपुर, निज संवाददाता। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को संजय टाइगर के मंत्री पद की शपथ लेते ही भोजपुर के बिहिया प्रखंड के अमराई नवादा गांव में डंका बजने लगा और पटाखे फूटने लगे। अमराई नवादा आरा विधायक व मंत्री संजय सिंह टाइगर का पैतृक गांव है। संजय टाइगर के शपथ शुरू करते ही क्या बच्चे और क्या बूढ़े, सभी होली-दीपावली जैसा खुशी से लबरेज जोश व उत्साहित से झूम उठे। भगवा माहौल में उत्साहित ग्रामीणों व परिजनों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व गले लग बधाई दी। परिजनों व समर्थकों ने मिठाई बांटी। बुजुर्गों, समाजसेवियों से लेकर डंका बजाने वालों तक...