चम्पावत, जुलाई 27 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में सीएमओ डॉ. देवेश चौहान के निर्देशन में विकासखंड पाटी के सबसे दुर्गम क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम छोर तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित इस शिविर में 60 से अधिक मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया, जबकि 35 से अधिक व्यक्तियों की रक्त जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह की देखरेख में आयोजित शिविर में स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, आवश्यक दवाएं और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...