मुंगेर, अगस्त 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को प्रखंड के घोड़खुर स्थित झरना में नहाने के दौरान एक किशोर की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गोबड्डा पंचायत के टांडी गांव निवासी मनोहर बिंद का 13 वर्षीय पुत्र प्रेमसागर कुमार घोड़ाखुर स्थित झरना में नहाने गया था। जहां सैकड़ों लोग झरना में नहा रहे थे। नहाने के क्रम में ही वह झरना वाले जगह स्थित कुंड जो काफी गहरा है उसमें डूब गया। प्रेमसागर के डूबने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से गहरे पानी से बाहर निकालने के लिए लोहे का झग्गड़ डालकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे झरना के कुंड के गहरे पानी से निकाला गया और आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है...