रामपुर, नवम्बर 17 -- सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, हादसे में घायल अन्य युवक का मुरादाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पीएम की कार्रवाईं के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पिता ने टेंपों चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 11 नवबंर को नगर के मोहल्ला नबाबपुरा निवासी ओंकार उर्फ छोटू 25 वर्ष फूलों का काम करता था। वह देर शाम को लालपुर की और से फूलों का स्टेज सजाकर अपने भतीजे लक्की के साथ बाइक से टांडा की और आ रहा था। कि टांडा लालपुर मार्ग के बीच बाबुल गार्डन के सामने बिजलीघर के पास अचानक तेज गति और लापरवाही के चलते रांग साइड से आ रहें तीन पहिया टैम्पू के चालक थाना अजीमनगर क्षेत्र के खौद निवासी कैलाश द्वारा इनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। ब...