अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर। मोहर्रम के शुरू होने के साथ ताजियादार कमेटी के पदाधिकारियों ने ताजियादारों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं के निराकरण में लग गए हैं। कमेटी सचिव सैयद रईसुल हसन ने कहा कि कमेटी बीते 15 वर्षों से ताजियादारों की धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाली समस्याओं का निस्तारण कराती आ रही है। शोक के महीने को शांति पूर्वक मोहर्रम के सभी कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग करती है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सैयद जाफर रजा, ताजदार हुसैन उपाध्यक्ष, हम्माद असरफ, सोनू नैपुरा, सभासद राजू, सल्लाहुद्दीन व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...